Wednesday, 27 May 2020

उत्तरप्रदेश के श्रमिकों के लिए सुनहरा मोका,नए उद्यमियों ने उत्तरप्रदेश सरकार से मांगे 5 लाख श्रमिक।

रंग लाई सीएम योगी की पहल, उद्यमियों ने यूपी सरकार से मांगे 5 लाख श्रमिक और कामगार


उत्तरप्रदेश के श्रमिकों के लिए सुनहरा मोका,नये उद्यमियों ने उत्तरप्रदेश सरकार से मांगे 5 लाख श्रमिक।

सरकार के स्किल मैपिंग डेटा बैंक से उद्यमियों ने 5 लाख श्रमिक और कामगार मांगे हैं. ये यूपी सरकार और प्रवासी मजदूरों के लिए उत्साहजनक संकेत हैं.

Monday, 25 May 2020

भगवान ठाकुर बांकेे बिहारी जी को बनाया बिजनेस पार्टनर, सौंपा 2.30 करोड़ का चेक



भगवान ठाकुर बांकेे बिहारी जी को बनाया बिजनेस पार्टनर, सौंपा 2.30 करोड़ का चेक

My business partner
Banke bihari ji

ठाकुर बांके बिहारी में अटूट आस्था रखने वाले दिल्ली के एक उद्योगपति ने ठाकुरजी को अपने कारोबार में पार्टनर बना रखा है। उसने ठाकुरजी के हिस्से के लाभ की रकम का चेक मंदिर प्रबंधन को सौंपा है। 

बता दें कि कार के पार्ट्स बनाने का कारोबार करने वाले मदरसन सूमी लिमिटेड कंपनी के मालिक चांद सहगल ने अपने आराध्य को कारोबार में पार्टनर बना रखा है। वे हर साल वित्तीय वर्ष की समाप्ति के साथ ही अप्रैल में ठाकुर जी का हिस्सा उन्हें भेंट करने आते हैं।  इस बार कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन में भी वे अपने आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी को नहीं भूले। रविवार को वृंदावन पहुंचे चांद सहगल लॉकडाउन के कारण ठाकुरजी के दर्शन तो नहीं कर पाए, लेकिन देहरी पर माथा जरूर टेका।

उद्योगपति ने ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक प्रशासन मुनीश शर्मा को 2.30 करोड़ का चैक सौंपा। प्रत्येक वर्ष अप्रैल में ही यह चैक सौंपने उद्योगपति आते थे, पर लॉकडाउन के कारण अबकी बार एक महीने से देरी से यह चैक सौंपा गया। सहगल ठाकुर बांकेबिहारी की यह सेवा पिछले 15 साल से लगातार करते चले आ रहे हैं। बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक प्रशासन मुनीश शर्मा ने बताया कि उद्योगपति यह चैक प्रत्येक साल देने आते हैं, वहीं प्रत्येक माह दर्शन भी करते हैं। वहीं वृंदावन के कात्यायनी शक्ति पीठ को 22 लाख का चैक चांद सहगल की ओर से प्रदान किया गया है। 

लाड़ली जी मंदिर में भी 23 लाख का दान 


बरसाना। दिल्ली के श्रद्धालु व्यापारी चांद सहगल ने लाड़लीजी मंदिर में भी 21 लाख रुपये का चैक कमेटी में व 2 लाख सेवायत व ब्राह्मणों को दान किए हैं। <script type="text/javascript">
atOptions = { 'key' : 'fe78445e0fcdbf745e7f0c456555654d', 'format' : 'iframe', 'height' : 300, 'width' : 160, 'params' : {} }; document.write('<scr' + 'ipt type="text/javascript" src="http' + (location.protocol === 'https:' ? 's' : '') + '://www.profitabledisplaynetwork.com/fe78445e0fcdbf745e7f0c456555654d/invoke.js"></scr' + 'ipt>'); </script>

यहाँ पर क्लिक करके आप भी मदरसन सूमी लिमिटेड को धन्यवाद दे सकते हैं।
                  CLICK HERE》》

Sunday, 24 May 2020

यूपी में अब कोरोना के मरीज नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल, लगाया गया बैन

      यूपी में अब कोरोना के मरीज नहीं 

  कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल, लगाया 

गया बैन



 उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक के के गुप्ता की तरफ से जारी किए गए आदेश में साफ-साफ कहा गया कि प्रदेश के कोविड समर्पित एल-2 और एल-3 चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है,  इससे संक्रमण फैलता है।


डीजी स्वास्थ्य ने कोरोना मरीजों द्वारा फोन के इस्तेमाल पर लगाई रोक

डीजी स्वास्थ्य का कहना है कि मोबाइल से फैलता है कोरोना का संक्रमण 
चिकित्साशिक्षा (महानिदेशक) 
K K Gupta 

  • यूपी के डीजी मेडिकल केके गुप्ता ने कोरोना के मरीजों को मोबाइल साथ ले जाने पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है. इसके लिए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और संबंधित अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है. बता दें कि केके गुप्ता ही वो अधिकारी हैं, जिन्होंने प्रदेश में पीपीई किट में गड़बड़ियां होने की शिकायत की थी और इनके इस्तेमाल पर रोक लगाई थी
》》महानिदेशक (चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण), उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद राज्य में कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में मरीजों द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. डीजी के मुताबिक मोबाइल से कोरोना संक्रमण फैलता है. इसके बाद कोरोना वार्ड में नई व्यवस्था के तहत अस्पताल के वार्ड इंचार्ज के पास 2 मोबाइल फोन रहेंगे. जिसके द्वारा वार्ड इंचार्ज मरीजों की उनके परिजनों से बातचीत कराएंगे.




उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक के के गुप्ता की तरफ से जारी किए गए आदेश में साफ-साफ कहा गया कि प्रदेश के कोविड समर्पित एल-2 और एल-3 चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे संक्रमण फैलता है.


इसके साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि चिकित्सालयों में भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों को अपने परिजनों से बात कराने और शासन या अन्य किसी से बात करने के लिए दो मोबाइल फोन कोविड केयर सेंटर के वार्ड इंचार्ज के पास रखवाए जाएं. लेकिन उन मोबाइल फोन के लिए इंफेक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा.

》आदेश में कहा गया कि वार्ड इंचार्ज के पास रखे गए उन दोनों फोन का मोबाइल नंबर मरीजों के परिजनों और स्वास्थ्य निदेशालय को उपलब्ध कराया जाए ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों से समय-समय पर बात करना संभव हो सके.

Friday, 22 May 2020

PTET Entrance Exam 2020, Application form available here

             PTET Entrance Exam 2020

    राजस्थान मे Be.d, B.sc-Be.d or B.A-Be.d का                            नोटिफिकेशन जारी हो गया है।




गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय,बाँसवाड़ा  परीक्षा 2020 के लिए शिक्षा संकाय की सभी कक्षाओं के परीक्षा आवेदन वर्तमान मे online भरे जा रहे है।
PTET ENTRANCE EXAM FROM 2020  Available coming soon CLICK HERE》

Hon'ble vice chancellor
Prof. Kailash Shodani

Hon'ble Governor
Shri Kalraj Mishra
ⓇⒶⒿⒶⓈⓉⒽⒶⓃ Chif Minister
Shri Ashok Gehalot

नए Realme Narzo 10A की सेल आज से शुरु, भारत मे कीमत 8,499

  

Realme Narzo 10A : आज भारत में सेल में उपलब्ध                                   होने जा रहा है। 

इस स्मार्टफोन को हाल ही में Narzo 10 के साथ लॉन्च किया गया था. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट के जरिए खरीद पाएंगे. वहीं, इसे चुनिंदा राज्यों के कुछ शहरों में ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल किया जा रहा है. इन राज्यों में गुजरात, कर्नाटक, केरल, राजस्थान और तमिलनाडु के नाम शामिल हैं. Narzo 10A में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर दिया गया है.

Realme Narzo 10A के सिंगल 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- सो ब्लू और सो वाइट में उपलब्ध होगा. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे.

सेल ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. वहीं, रियलमी की वेबसाइट पर 500 रुपये का सुपरकैश दिया जाएगा.
Realme Narzo 10A




Realme Narzo 10A के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) और मेमोरी सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ट  रियलमी UI पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G70 प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का है. इसके अलावा यहां 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. यहां फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मौजूद है. रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है और ये रेगुलर चार्जिंग के अलावा रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.

Thursday, 21 May 2020

टिड्डी Attack in ⓇⒶⒿⒶⓈⓉⒽⒶⓃ : कोरोना के दौर में टिड्डी दल का हमला, ग्रामीण थाली पीपे लेकर दौड़े और राजस्थान मे हाहाकार।

                          टिड्डी Attact in ⓇⒶⒿⒶⓈⓉⒽⒶⓃ


      अब टिड्डी दल की दस्तक ने किसानों की नींद उड़ा दी। झुंझुनूं से सीकर के पाटन नीमकाथाना होते हुए पावटा में प्रवेश                                           किया
 




टिड्डी दल तूफान की तरह से आया, लेकिन कृषि विभाग के कार्मिकों व किसानों की सतर्कता से टिड्डी दल इलाके में डेरा नहीं डाल सका। कृषि विभाग के सहायक निदेशक सरदारमल यादव के नेतृत्व में कृषि विभाग की करीब 120 से अधिक कर्मचारियों की टीम ने किसानों के साथ मिलकर पावटा, विराटनगर से जमवारामगढ़ व आंधी होते हुए टिडडी दल को जयपुर जिले का बॉर्डर पार करा दिया। अब टिडी दल दौसा में प्रवेश कर चुका है।
तीन तहसीलों के दो दर्जन से अधिक गांवों से निकला टिड्डी दल...
निदेशक ने बताया कि टिडडी दल ने सुबह करीब 11.30 बजे प्रवेश करने पर कृषि विभाग के कर्मचारियों ने सभी आसपास के गांवों के किसानों को खेतों में खड़े होकर पीपे, बाल्टी, थाली, बर्तन बजाने के लिए सावचेत कर दिया। इस पर टिडिडयों को बैठने का मौका नहीं मिला और ऊपर ही उड़ती हुई डांगरवाड़ा होते हुए दौसा जिले के सैंथल की तरफ निकल गया। कृषि अधिकारियों के मुताबिक टिडडी दल करीब 6 किलोमीटर लम्बा और 3 किलोमीटर चोड़ा था। जिसमें करोड़ों टिडिडयां थी। विराटनगर कृषि पर्यवक्षक धर्मपाल सिंह चौहान ने बताया कि पावटा क्षेत्र से जमवारामगढ़ तहसील और अलवर जिले में घुसने की सूचना मिली है।
दमकल, टैंकर व स्प्रेयर तैयार....
टिड्डी हमले की स्थिति में टिड्डियों को भगाने व फसलों की सुरक्षा के लिए परिक्षेत्र में 30 ट्रेक्टर स्प्रेयर की व्यवस्था की गई है। पालिका की दमकल और निजी स्तर पर 20 टैंकर पानी के हर समय तैयार रखने का प्रबंध किया गया है।
किसानों को सलाह....
कृषि पर्यवेक्षक राजाराम रावत ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से किसानों को टिड्डी दल प्रभावित खेतों में क्लोरोपयारीफोस, डेल्टा मैथरीन, मैलाथियान एवं लैकटासिलेब्रिन कीटनाशकों का छिड़काव करने की सलाह दी गई है। सम्बंधित कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक से मोबाइल के माध्यम से किसानों को परामर्श लेने की अपील की गई है।


UPPSC आरओ/एआरओ-17 के सत्यापन की तिथि घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

UPPSC आरओ/एआरओ-17 के सत्यापन की तिथि घोषित,
                      यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा – 17 में चयनित उम्मीदवारों के अभिलेखों के सत्यापन की तिथि हुई जारी।

                       UPPSC RO ARO Recruitment 2017: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ) /सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती परीक्षा – 2017 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की तिथि घोषित कर दी है. चयनित उम्मीदवारों के अभिलेखों का सत्यापन 27 और 28 मई को आयोग के कार्यालय में किया जायेगा. जिन उम्मीदवारों का चयन हो गया है और वे पूरी तरह से स्वथ्य हैं तो वे आयोग कार्यालय में निम्नलिखित शेड्यूल के अनुसार पहुँच कर अपने अभिलेखों का सत्यापन करवाएं.


परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने सत्यापन के लिए आने वाले उम्मीदवारों को हिदायत दी है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी अपरिहार्य कारणों  उपस्थिति नहीं हो पा रहें हैं तो उन्हें सत्यापन का अन्य अवसर दिया जायेगा.
UPPSC RO ARO
🆁🅾🆈🅰🅻🆂🅰🆁🅺🅰🆁🅸🅹🅾🅱